MY LUCKY CYCLE
सन 2015 में ये साइकिल मेरे पास आई ! पुरानी साइकिल होने के वजह से इसमें कुछ खराबी थी ! मैने सही करवाया । स्कूल, कॉलेज और कोचिंग का सफर और अन्य घरेलू काम मैने इसी साइकिल से किए । कानपुर में इंटर करने के बाद मैं लखनऊ आया ! तो ये साइकिल भी मेरे साथ आई और यहां भी साइकिल ने मेरा साथ दिया । इसे लगातार 5-6 सालों तक चलाया ! मगर 2–3 सालों से मैं साइकिल को चला नही पा रहा हूं ! फिर भी मैंने इसे खराब नहीं होने दिया । साइकिल को बीच में मैं सही भी करवाता रहा और कुछ वक्त के लिए चलाया भी मगर ज्यादा वक्त से खड़े रहने से ये खराब हो रही थी , इसलिए मैंने सोचा किसी को दे दूं साइकिल मेरी चलती रहेगी खराब नही होगी । साइकिल का खराब होने की वजह ये भी है की मुझे साइकिल चलाने का वक्त नही था । ...